झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा विभिन्न विभागों में मृत्यु में मुआवजा भुगतान से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ताओं के मृत्यु के संबंधित 51 मामलों में से 30 का भुगतान हो चुका है । 12 भुगतान के मामले प्रक्रियाधीन है। जिला पदाधिकारी के द्वारा इन 12 मामलों का भुगतान अविलंब करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। आपदा प्रबंधन विभाग में विभिन्न आपदाओं से मृत्यु में भुगतान के 60 मामलों में से 49 का भुगतान किया जा चुका है वही अग्नि कांडो में मृत्यु के 11 मामलों में से 05 का भुगतान किया जा चुका है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस के यहां सेविका सहायिका के मृत्यु में मुआवजे हेतु कुल मामलों की संख्या 45 है । 41 स्वीकृत मामलों में से 14 मामले में भुगतान किया जा चुका है 04 मामले त्रुटि निवारण के लिए संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भेजा जा चुका है। विधि व्यवस्था, भूमि विवाद, खनन, मद्य निषेध, कब्रिस्तान घेराबंदी, धार्मिक न्यास परिषद्, अभियोजन की बैठक जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवम् पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले में स्थित हसनपुर के मोहिउद्दीन कब्रिस्तान, ताजपुर का कोठिया कब्रिस्तान, मोहिउद्दीनगर का सेखटोली कब्रिस्तान एवम् उजियारपुर का परोड़िया कब्रिस्तान की जांच संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवम् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया गया। बताते चले कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा जिले में 48 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता एलईओ 01 एवम् 02 अविलंब इस पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी खनन के द्वारा बताया गया कि जिले के बूढ़ी गंडक के 02 बालु घाटो, जीतबारपुर समस्तीपुर एवम् रोसड़ा में खनन हेतु बंदोबस्ती की कारवाई की जा रही है। इसमें निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। जिला पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू खनन पर छापामारी कर रोकने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि उत्पाद एवम् मद्य निषेध विभाग के द्वारा पटोरी एवम् रोसड़ा में नए मद्य निषेध थाने खोले जाने हैं। इसको लेकर जिले में 03 मद्य निषेध थाने हो जायेंगे समस्तीपुर सदर, पटोरी एवम् रोसड़ा । जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पटोरी में मद्य निषेध थाना खोलने हेतु अनुमंडल अस्पताल के पीछे स्थित पंचायत सरकार भवन में स्वीकृति दी गई है। रोसड़ा में अनुमंडलीय अस्पताल के पीछे जिला पशुपालन विभाग के खाली भवन में थाना खोलने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चिन्हित किया गया है। उत्पाद अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि जिले में 1021 व्यक्तियों को नीरा का लाइसेंस दिए गया है। डीपीएम जीविका के द्वारा बताया गया कि नीरा उत्पादन में बिहार में जिले का चौथा स्थान है। जिला पदाधिकारी द्वारा इसमें और सुधार की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी के द्वारा अभियोजन की बैठक में स्पीडी ट्रायल, गवाही के साथ ही सभी लोक अभियोजकों को सरकार का पक्ष गंभीरतापूर्वक न्यायालय में रखने का निर्देश दिया गया।