समस्तीपुर: खेलो इंडिया के तहत एक्रीडिटेशन ऑफ एकेडमी केंद्र का पंजीकरण की तिथि बढ़ी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर: जब तक कोई खेल संस्थान आगे नहीं बढ़ेंगे तो कैसे खेलेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर का स्लोगन सही साबित होगा। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के अंतर्गत जिले में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले उच्च स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के निमित जिले में संचालित खेल प्रशिक्षण केंद्रों को एक्रीडिटेशन ऑफ एकेडमी केंद्र की स्थापना की जानी है। लेकिन अब तक जिले भर से एक भी खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए कोई विहित प्रपत्र जिला खेल कार्यालय में जमा नहीं किए है। 

जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि सरकार खेल के विकास के लिए समय-समय पर बेहतर कदम उठाती रहती है इसी संदर्भ में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के अंतर्गत जिले में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करनी है जिसके लिए समस्तीपुर खेल विभाग द्वारा गत वर्ष 26 नवंबर को एवं इसी वर्ष 17 अप्रैल को पंजीकरण हेतु तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि पुनः सोमवार को एक बार फिर तिथि निर्धारित की गई है अब 27 मई तक कोई भी मान्यता प्राप्त करने वाली संस्था आवेदन कर सकती है। अब यह अंतिम अवसर होगा इसके बाद कोई भी किसी का निर्धारण नहीं किया जाएगा और इसकी सूचना विभाग को दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए मान्यता प्राप्त संस्था को भारत सरकार द्वारा कई मापदंड निर्धारित किए गए जिसके अंतर्गत यह प्रशिक्षण केंद्र आवासीय अथवा गैर आवासीय हो। केंद्र सरकारी अथवा गैर सरकारी हो। प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों को पिछले 5 वर्षों से नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा हो। एवं खिलाड़ियों के लिए शिक्षा की समुचित व्यवस्था हो तथा प्रशिक्षण केंद्र का निबंधन खेलो इंडिया के ऑफिशल वेबसाइट पर होना अनिवार्य है। इसके अलावा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु बेहतर प्रशिक्षक एवं अन्य स्टाफ हो। प्रशिक्षण केंद्र में खेल विज्ञान सहायता से संबंधित सूचना संलग्न होनी चाहिए । तथा प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधा यथा चिकित्सा, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि की व्यवस्था हो। एवं प्रशिक्षण केंद्र में जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियों में राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की कोई भी उपलब्धि होनी चाहिए आदि । सहित अन्य 10 मापदंडों को पूरा करता हो। ऐसे इच्छुक संस्थान भारत सरकार द्वारा जारी विहित प्रपत्र में तैयार कर 27 मई तक जिला खेल कार्यालय में जमा करेंगे विहित प्रपत्र प्रत्येक कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय पटेल मैदान से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

Previous Post Next Post