झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ग्रामीण विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे द्वारा कांग्रेस के झंडे को लेंकर दिए गए बयान पर उन्होंने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि उन्हें भारत सरकार के मंत्री पद से प्रत्याग कर देना चाहिए। साथ ही उन्हें किसी मंदिर, गिरिजा घर अथवा मस्जिद में जाकर मथा टेकना चाहिए, उन्हें प्रवचन करना चाहिए वह बड़ा ही अच्छा बात बोलते हैं। मंत्री श्री कुमार सोमवार को जिला में बाढ़ व सुखाड़ को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए समस्तीपुर आये हुए थे। यह बात उन्हें केंद्रीय मंत्री द्वारा उस बयान पर कहा जिसमें उन्हें कांग्रेस के झंडे को बैंड करने की बात करते हुए कहा था कि यह राष्ट्रीय झंडा के प्रारूप को लेकर बनाया गया है। इसे बैंड कर देना चाहिए। बिहार में एक करोड़ 67 लाख जॉब कार्ड निरस्त किया गया
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि लंबे समय से काम नहीं करने वाले बिहार के एक करोड़ 67 लाख लोगों का जॉब कार्ड को निरस्त किया गया है। चुकी वे काम नहीं कर रहे यानी उन्हें काम की जरूरत नहीं है। जिस कारण उस जॉब कार्ड को निरस्त किया गया। उन्हें कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा में मानव दिवस का लक्ष्य माना गया तो नहीं मिला। उन्हों ने पिछले वित्तीय वर्ष में 26 करोड़ 27 लाख मानव दिवस मांग गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने मात्र 15 करोड़ मानव दिवस दिया गया। जब इसे पूरा कर लिया तो पुन: ढाई करोड़ मानव दिवस दिया। जब इसे भी पूरा कर लिया गया। तो केंद्र ने पुन: साढे सात करोड़ दिया। जिससे काम की स्पीड पर ब्रेक लग गई। जिससे यहां के मजदूर राज्य से बाहर चले गए। केंद्र जानबूझ कर एक साथ लक्ष्य नहीं देती जिससे वह दिखाना चाहती है कि बिहार मजदूर का पलायन रोकने में असफल है। केंद्र मनरेगा का बकाया राशि नहीं दे रही। केंद्र आगामी वित्तीय वर्ष में कम से कम 30 करोड़ मानव दिसव का लक्ष्य दें। केंद्र दोहरी नीति अपना बंद करें। मौके पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, डॉ तरुण कुमार, अशोक कुमार, ज़िप अध्यक्ष खुशबू कुमारी मेयर अनिता राम, उप विकाश आयुक्त अखिलेश सिंह अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी मौजूद थे