झुन्नू बाबा
• जनता दरबार मे मिल रही शिकायतों पर जिला पुलिस मुख्यालय कर रहा है जाँच
• जाँच के आलोक में दो थानाध्यक्ष हो चुके निलंबित
समस्तीपुर ! शराब कारोबारी से सांठगांठ के आरोप में कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा सिंह एवं कार्य मे लापरवाही के आरोप में बिथान थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती को पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने तत्काल निलंबित कर दिया है जिससे कई थानाध्यक्ष के बीच हड़कंप मच गया है! बताया जाता है कि शराब मामले में लापरवाही, थाना पर आये पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने या किसी अन्य गंभीर मामलों में टालमटोल करने को लेकर पुलिस पदाधिकारी भी एसपी के निशाने पर है,
ऐसे पुलिस पदाधिकारियों की कार्यकलापों की पुलिस मुख्यालय मोनोटरिंग शुरू कर दिया गया है !सूत्रों ने बताया कि एसपी के जनता दरबार मे आये दिन थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी की शिकायत मिल रहा है,पीड़ितों की हर एक बात बड़ी गंभीरता से एसपी सुन रहें हैं,पुलिस सूत्रों की माने तो कई जिस पुलिस पदाधिकारी की मोनोटरिंग में कई थानाध्यक्ष भी शामिल है!एसपी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि जनता दरबार मे आये लोगों की समस्या गंभीरतापूर्वक सुनी जा रही है,साथ ही उनके द्वारा किसी पुलिस पदाधिकारी के बारे में मिल रही शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है ! इसमें ये देखा जा रहा है कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति थाना पर गये या नही,अगर गये तो पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उनके मामलों की जाँच की या नही,अगर जाँच में पीड़ित या आगंतुकों किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आएगी तो उस पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी! पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सोशल मिडिया पर भी कई तरह के कमैंट्स आ रहें हैं इसकी भी जाँच पड़ताल की जा रही है ! एसपी विनय तिवारी ने बताया कि सोशल मिडिया पर दी जा रही जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है,इसमें भी सूचना सही पाया जाता है तो उचित कार्रवाई किया जायेगा !