समस्तीपुर: गोखुल सब्जी मंडी का अपर समाहर्ता ने किया उद्घाटन। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : जननायक की धरती कर्पूरीग्राम स्टेशन के दक्षिणी भाग में सोमवार को गोखुल सब्जी मंडी का उद्घाटन अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया. शुभारंभ के मौके पर संसदीय दल के नेता राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां सब्जी मंडी के खुल जाने से सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को काफी सहूलियत होगी. इस मंडी से ग्रामीण किसानों की आमदनी में इजाफा होगा क्योंकि सब्जी की खेती करने वाले यहां के किसानों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कर्पूरीग्राम व सीमावर्ती क्षेत्र के किसान काफी मेहनती है जो अपनी कर्मठता के बल पर कर्पूरीग्राम गांव को समृद्ध बनाए हुए हैं।

 उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से सटे होने के कारण यह सब्जी मंडी समस्तीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, उत्तर प्रदेश एवं बंगाल को जोड़ता है जो आगे चलकर व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी साबित होगा। मंडी के व्यवस्थापक राजा राम मोहन राय ने बताया कि किसानों द्वारा काफी दिनों से मांग की जा रही थी कि इस क्षेत्र में सब्जी मंडी का होना आवश्यक है. आज किसानों का सपना साकार हुआ और किसानों और व्यापारियों के सहयोग से मंडी को स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों और व्यापारियों के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा। इस अवसर पर मंडी प्रबंधक श्री राय ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत पाग, चादर व फूल माला से किया। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे के द्वारा सब्जी मंडी का मुआयना किया गया और सब्जी मंडी खोलने के लिए काफी सराहना की। अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी के साथ-साथ पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, उपमेयर रामबालक पासवान, जनता दल यू के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, प्रखंड जनता दल यू अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, बनारसी ठाकुर, कौशल प्रसाद सिंह, मो.एबाद, जितेन्द्र सिंह चंदेल, भाजपा नेता मनोज गुप्ता, बालकृष्ण साह,अर्शफी साह, बबन चौधरी, शंभू ठाकुर, रामवरण साह, गुलाब ठाकुर, मोहन झा, डा.जगन्नाथ ठाकुर, जगनारायण शर्मा, अविनाश कुमार गोनू,ओम प्रकाष साह, कर्पूरीग्राम स्टेशन अधीक्षक अरविन्द राय, आर.पी.एफ.प्रभारी प्रदीप कुमार, भोला सिंह, रामसागर पासवान, तिलक सहनी, गोनू कुमार, शशि कुमार, दीपक कुमार, साकेत कुमार, अमरजीत कुमार, मिथिलेष साह, अमित कुमार, रंजीत पासवान, बबलू पासवान, अमरजीत कुमार, अजीत कुमार राय, सतीष पासवान, विभव कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Previous Post Next Post