झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखु वार्ड 05 गाँव निवासी धीरज कुमार सोनी की पत्नी शालिनी देवी ने झूठे मुकदमे में फसाये जाने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी से एक आवेदन देकर गुहार लगाते हुये कही है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मेरे गाँव के ही अजित कुमार झा के द्वारा मेरे पति पर झूठा मुकदमा कर मेरे पति एवं मेरे परिवार को तंग किया जा रहा है,इसके साथ ही अजित कुमार झा एवं दलसिंहसराय थाना के थानाध्यक्ष व केस के अनुसंधानकर्ता के द्वारा भी लगातार धमकी दिया जा रहा है!
शालिनी देवी ने बताया कि मारपीट के एक मामले में मेरे पति ने कोर्ट में गवाही देने के कारण मुझे और मेरे परिवार को झूठे मुकफमे में फंसाया गया है ! उन्होंने बताया कि जब से एक ज़मीन मंजू देवी से खरीदा है तभी से मेरे बगल के भूमाफिया सुनील केजरीवाल ने मुझे एवं मेरे परिवार पर किसी किसी वयक्ति से हम लोगों पर झूठा केस दलसिंहसराय थाना में करवा दिया है, ये ही नही थानाध्यक्ष एवं एक दरोगा रविन्द्र सिंह के द्वारा भी मेरे परिवार को तंग किया जा रहा है ! शालिनी देवी ने एसपी विनय तिवारी को दिए आवेदन में न्याय की गुहार लगाई है @