• बिना रजिस्ट्रेशन के सैकड़ो ट्रैक्टर टाॅली ईंट लाद दौर रही है सड़कों पर
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! जिले में ईंट भट्ठा मालिक द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली से ईंट ढुलाई के कार्य किया जाता है जो बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चलाया जा रहा है मानें तो जिले में दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को महिने में दो तीन बार चेकिंग अभियान चलाया जाता है जो जांच के दौरान अनिमियता पाने पर चालान भी काटा जाता है लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली से संबंधित विभाग द्वारा कहीं नहीं जांच किया जाता है जिससे विभाग के खजाने में जाने वाली करोड़ों रुपए की राशि का चुना लगाया जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि विभाग की मिली भगत या नहीं तो लापरवाही है !
वहीं भ्रष्टाचार का एक नमूना ये भी देखने को मिला है कि परिवहन विभाग के कर्मी के द्वारा नालंदा ज़िला के एक ट्रक का स्थानांतरण दूसरे के नाम से बिना ट्रक मालिक के सहमति से कर दिया गया है जिसको लेकर वो नालंदा ज़िला से समस्तीपुर परिवहन विभाग का चक्कर काटने को मजबूर है ! कभी किसी स्कूटी का चालान काट दिया जाता है, हद तो तब हो गया कि रोसड़ा अनुमंडल के सिंघिया ke एक युवक को ट्रिपल लोडिंग का एक हज़ार रुपये का चालान का मैसेज उनके मोबाइल पर भेज दिया गया जबकि उन्होंने परिवहन विभाग के मैसेज मिलने के बाद बाइक खरीदा था!