झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के एनएच बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना गांव में बीते 25 मार्च को हुए किसान मो० मुजफ्फरूल हक की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने 25 मई को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एनएच बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना निवासी मो० कासीम के पुत्र मो० अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने मो० अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी को हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। गुरुवार को समस्तीपुर नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए
समस्तीपुर एसपी ने बताया कि घटना के अप्राथमिकी अभियुक्त मो० अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी व मो० फिरोज ने अपने घर के सामने स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ था।
जिसका विरोध कर मो० मुजफ्फरूल हक, मो० जॉकी अहमद ने प्रशासन के सहयोग से उप सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया था। मो० जॉकी अहमद के पढ़ने-लिखने का ज्ञान नहीं होने के कारण मो० मुजफ्फरूल हक उनका कागजी कामों में सहयोग किया करते थे। इसी बात से खार खाकर मो० अफरोज अहमद उर्फ गिन्नी के द्वारा एक साजिश रची गई और पूर्व तय योजना के तहत घटना से 20 दिनों पूर्व वह जिला छोड़कर चला गया था। जिसके बाद मो० मिंटू एवं मो० फिरोज के द्वारा 25 मार्च की सुबह बघौनी जाने के दौरान मो० मुजफ्फरूल हक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मो० मिंटू का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और उसके ऊपर कई थानों में मामले चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मो० मिंटू एवं मो० फिरोज फरार चल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके विरुद्ध शीघ्र ही प्रक्रिया के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कांड का सफल उद्भेदन हो गया है और इसके लिए बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार को रिवॉर्ड दिया जाएगा।