झुन्नू बाबा
• दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर चौर स्थित मक्के के खेत से 29 अप्रैल को चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा निवासी चंदन दास का शव बरामद हुआ था। हत्या उपरांत शव की पहचान छुपाने को लेकर शव के ऊपर केमिकल डालकर झुलसाने का प्रयास किया गया था। उसे मामले का समस्तीपुर एसपी के द्वारा 15 मई को खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने हत्या के आरोपी बबलू दास और उसके भाई गुड्डू दास को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल और बाइक भी बरामद किया है। इसको लेकर एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विनय तिवारी ने बताया कि रुपए की लेन-देन को लेकर चंदन दास की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए फ्लिपकार्ट लूट अकाउंट में चंदन और विक्की संलिप्त थे और उसी मामले में कांड के बाद चंदन दास मौका-ए-वारदात से विक्की दास को छोड़कर बाइक लेकर भाग गया था। जिसके बाद से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। वहीं, बबलू दास और गुड्डू दास के साथ चंदन बेंगलुरु के किसी कंपनी में काम किया करता था। वहीं, चंदन गुड्डू दास से 20 हजार रुपए लिए हुए था, जो वह वापस नहीं कर रहा था। इसको लेकर गुड्डू दास और बबलू दास भी उसे खार खाए हुए बैठे थे। 28 अप्रैल को गुड्डू दास, बबलू दास, विक्की दास एवं टुनटुन साह उर्फ सुखारी के द्वारा चंदन दास को बुलाकर खाने-पीने की पार्टी के बाद गर्दन में गमछा डालकर उसकी हत्या कर दी गई थी और सब को छुपाने के उद्देश्य से धरमपुर गांव के चौर में एक मक्के के खेत में केमिकल डालकर फेंक दिया गया था। 29 अप्रैल को शव देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा शव को बरामद करते हुए चौकीदार के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। आसूचना संकलन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए कल्याणपुर एवं चकमेहसी थाना के पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी व कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त बबलू दास एवं उसके भाई गुड्डू दास को चकमेहसी थानागत हजपुरवा पोखर पर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।