समस्तीपुर: साईकल नही देने के विवाद में हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार। Samastipur News

सुमन यादव 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते एक मई को हुए साइकिल नहीं देने पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या मामले का शनिवार को समस्तीपुर एसपी ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर कचहरी गाछी निवासी कामेश्वर पासवान के पुत्र कृष्ण देव पासवान उर्फ विशुनदेव पासवान को मदुदाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद कर लिया है। इसको लेकर समस्तीपुर एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि बीते एक मई को मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुटखा और साइकिल देने से इनकार किए जाने पर भूषण पासवान की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर पटोरी डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें सीआई पटोरी और मोहिउद्दीननगर एसएचओ व मोहिउद्दीननगर थाने की पुलिस आरोपियों को पकड़ने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि आसूचना संकलन के आधार पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कृष्णदेव पासवान उर्फ विशुनदेव पासवान को एसआईटी के द्वारा मदुदाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया तथा हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी कृष्णदेव पासवान उर्फ विशुनदेव पासवान के साथ इस हत्याकांड में दो अन्य लोग भी शामिल थे। जिसमें एक कृष्णदेव पासवान का भाई लकड़ी पासवान भी शामिल था और पूर्व में भी वह पुलिस के साथ हाथापाई करने का आरोपी रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बीते एक मई की शाम कृष्णदेव पासवान उर्फ विशुनदेव पासवान ने नशे की हालत में भूषण पासवान के दुकान पर जाकर गुटखा और खैनी की मांग की थी। वहीं, उसने कहीं जाने के लिए साइकिल भी मांगा था। जिस पर भूषण पासवान के द्वारा साइकिल देने से इनकार कर दिया गया था और इसी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर भूषण पासवान की लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों के द्वारा कृष्णदेव पासवान ऊर्फ विशुनदेव पासवान व अन्य नामजद आरोपियों के विरुद्ध मोहिउद्दीननगर थाने में थाना कांड संख्या 116/23 दर्ज कराया गया था।

Previous Post Next Post