समस्तीपुर: सोशल मीडिया पर हथियार लहराते विडियो वायरल करना युवक को पड़ा मंहगा। Samastipur News

सुमन यादव 

पुलिस ने दबोचा भेजा जेल

समस्तीपुर ! हसनपुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हथियार लहराने के वायरल वीडियो के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव निवासी मनटुन दास के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक  साथ में हथियार लिए हुए था। मामला संज्ञान में आने के बाद समस्तीपुर एसपी के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था।

 जिसके बाद हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और हसनपुर थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। बताया गया कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी की शिनाख्त कर ली गई और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर वीडियो में दिखने वाले युवक की सूचना मिली। सूचना पर सकरपुरा गांव निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि पुलिस द्वारा धीरज कुमार की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मिलान करने पर वीडियो में दिखने वाला लड़का धीरज कुमार ही निकला। आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post