झुन्नू बाबा
महिला के विरोध करने पर लाठी डंडे से किया पिटाई
पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर कोठिया निवासी मो० अनवारूल अंसारी ने उनके मकान को दबंगों के द्वारा जेसीबी से ध्वस्त करने और पूरे परिवार के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने और घटना की सूचना के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर समस्तीपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
अपने दिए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके ही गांव के मो० हैदर अंसारी, मो० मुर्तुजा अंसारी, मो० जहाँगीर अंसारी, मो० एकलाख अंसारी, मो० साद अली अंसारी एवं सतमलपुर पंचायत के मो० सोयैव आजम, मो० जसीम, मो० जुगनू सहित अज्ञात 50 संख्या में बदमाशों के साथ जेसीबी लेकर पांच फरवरी को समय सुबह 7 बजे सुबह में उनके घर को तोड़कर ध्वस्त कर दिया एवं घर में रखा हुआ सामान लगभग जिससे एक लाख रुपया का क्षतिग्रस्त हो गया मना करने पर उनके व उनके पूरे परिवार को लाठी-डंडा से मार-पीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें उनकी पुत्री रौशन खातुन को बुरी तरह जख्मी कर दिया व कपड़ा को भी फाड़ दिया। इसकी सुचना उन्होंने स्थानीय थाना खानपुर एवं 112 नं० को दी तो खानपुर थाना वो 112 नं० दोनों आया तब तक हमलोग घायल अवस्था में थे गाँव के कुछ लोगों ने हमलोगो को सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया। तब जाकर मेरी एवं मेरे परिवार की जान बच सकी। ठीक होने के बाद मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए खानपुर थाना गये। लेकिन खानपुर थानाधयक्ष ने सतमलपुर पंचायत के मुखिया पति एवं सुयैव आजम के दबाव के कारण मेरा एफआईआर नहीं लिया गया उल्टा हीं मेरे परिवार के 14 व्यक्ति पर गलत एफआईआर कर दिया गया। वसीम राजा एवं सुयैव आजम अपराधी प्रवृति के व्यक्ति है। इसिलिए अपने बचाव के लिए वारिसनगर थाना एवं खानपुर थाना से अच्छा संबंध रखते हैं। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। ताकि उनके परिवार की जान माल की रक्षा हो सके।