झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट यूनाइटेड पार्टी यूनाइटेड एम.सी.पी. आई. (यू) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन गगनभेदी इन्नलाबी नारों के साथ बुधवार को सम्पन्न हुआ समापन से पूर्व अध्यक्ष मण्डल के साथी प्रेमसिंह भंगू (पजाब) इ .के. मुरली (केरल) रामपाल सैनी (राजस्थान) ने सम्मेलन में की गई चर्चा की सराहना की सम्मेलन को महासचिव कुलदीप सिंह विजय कुमार चौधरी (बिहार)कामरेड गोपीकिशन (राजस्थान) ने सम्बोधित किया और कहा कि आगामी चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के समय पार्टी की लाइन के अनुसार निर्णय लिया जाएगा और सफल सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निवारण के लिए संघर्ष करना ही एक मात्र रास्ता है
सम्मेलन में महंगाई बैरोजगारी की समस्याओं का हल करने ठेका प्रथा समाप्त करने साम्प्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने मजदूर, किसान सहित अनेक प्रस्ताव पास किये गये विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों में से मनोरजन कुमार ठाकुर एवं विजय कुमार चौधरी (बिहार) सहित कुल 36 केन्द्रिय समीति के सदस्य चुने गये, जिसमें का. कुलदीप सिंह (पंजाब) को फिर से राष्ट्रीय महासचिव चुना गया !
इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने कहा कि भारत गांधी का देश है इस देश मे सावरकर का संविधान नही थोपा जा सकता है, जो संविधान बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर ने लिख दिया है उसी से देश आगे बढ़ेगा! उन्होंने बताया कि देश मे युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है किसान बदहाल है आम अवाम त्रस्त है और मोदी जनता के मेहनत की कमाई से सूट बूट पहनकर दुनिया घूम रहा है! मौके पर प्रेम सिंह भंगू, ईके मुरली, रामपाल सैनी, कुलदीप सिंह, विजय कुमार चौधरी, गोपी किशन, नदीम खान एवं मनोरंजन कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे !