समस्तीपुर: पुलिस ने बीती रात एक ट्रक विदेशी शराब के खेप को पकड़ा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• चालक गिरफ्तार कारोबारी फरार, शराब की क़ीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है

समस्तीपुर ! थाना क्षेत्र के सातनपुर में एन एच 28 पर शुक्रवार की रात उजियारपुर पुलिस ने 70 लाख रुपया मूल्य का भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदी एक 10 चक्का ट्रक को पकड़ा है। मौके पर पुलिस ने ट्रक चालक राजस्थान प्रदेश के बारमेर निवासी मोटा राम का पुत्र जगदीश जाखर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शराब का बड़ी खेप पंजाब से बेगूसराय के लिए ले जाया जा रहा था।

 उन्होंने बताया कि ट्रक में धान का भूसी लदा हुआ था। धंधेबाजों ने उसी में छिपाकर 616 कार्टून में 13884 बोतल शराब को रखा हुआ था। जानकारी देते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम ने एच किनारे खड़ी एक ट्रक के चालक को संदिग्ध अवस्था में इधर उधर करते देख पुछताछ करना शुरू किया।

 इसी दौरान चालक ने ट्रक में शराब होने की  अतः स्वीकार कर लिया। इसके बाद ट्रक की तलाशी लेने में 616 कार्टन में बंद 5 हजार 495 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।  थानाध्यक्ष के मुताबिक चालक से पुछताछ में उसने अपने मोबाईल में डिलेभरी के लिए जो लोकेशन डाले हुए था उससे बेगूसराय का एक जगह प्रतीत हो रहा था।

 उन्होंने बताया कि चालक ने पूछताछ में शराब पंजाब से लेकर बेगूसराय जाना कबूल किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार चालक से पूछताछ के आधार पर धंधा से जुड़ा कई लाइनर  का पहचान कर लिया गया है। जल्द ही उस पर दविश बनाया जाएगा।

Previous Post Next Post