झुन्नू बाबा
बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान हुआ
हादसा, एक साथ गए थे 10 बच्चे
समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। नदी में दस बच्चे गए थे एक साथ स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया, जिसके बाद वह गहरे पानी में चला गया। बच्चे को डूबते हुए देख दूसरे बच्चे ने उसे बचाने का प्रयास किया। जिसमें दो बच्चे डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई है।
कुछ बच्चे नदी के तट पर खेलते समय दोनों को डूबते हुए देख कर उन्होंने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोगों का घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। भीड़ ने आनन-फानन में दोनों बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला। पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डुबा बच्चे परिजनों ने उसे जिंदा समझकर एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलने पर चकमेहसी थाना के एसआई शिव कुमार पासवान घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है । सुचना पर कल्याणपुर अंचलाधिकारी कमलेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर परिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि का कागजात तैयार करने में जुट गए हैं । मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनहा पंचायत के कमती टोला निवासी विजय राय की 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और रामबरन राय के 11 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है ।