झुन्नू बाबा
• प्रखंड प्रमुख ने कहा तत्काल मिलेगा सरकारी मुआवजा।
समस्तीपुर। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव वार्ड संख्या 13 में तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए एक किशोर गांव स्थित तालाब में स्नान करने चला गया जहां स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया जहां उसकी मौत डूबने से हो गई।
मृतक की पहचान खतूआहा गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी फूलो पासवान का 14 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार पासवान के तौर पर हुई है। किसी ने इस घटना की जानकारी खानपुर थाना को दी, जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में एएसआई मो0 एहसान फारूकी घटना स्थल पर पहुंच माले की जांच में जुटे गए। ऊधर जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया गोविंद पासवान मौके पर पहुंचे और किशोर के लाश को ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से बाहर निकलवाया। मुखिया ने बताया की किशोर पांचवे वर्ग का छात्र था। बहरहाल खानपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में लग गये हैं। इधर खानपुर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने इस घटना को लेकर गहरा दुःख व्यक्त किया है, तथा उन्होंने कहा है की मृतक के परिजन को तहत 20 हजार रूपए देने की बात कही है।वही किशोर के मौत होने पर परिजन सहित खतुआहा गांव में कोहराम मच गया है।