झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! डीपीओ, आईसीडीएस अल्का अम्रपाली के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान के विषय में जानकारी दी गई । उन्होंने ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा पूरे राज्य में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो 28 मई 2023 को माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों, महिलाओं के बीच सभी सुरक्षित तरीके से माहवारी प्रबंधन को बढ़ावा देना है।.
इसके आलोक में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा जीविका संकुलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका प्राथमिकता के तौर पर कन्या विद्यालयों में जाकर माहवारी स्वच्छता के महत्व के बारे में बच्चियों को जानकारी दे रहीं है। सभी के द्वारा हाथों पर लाल बिन्दु का निशान बनाकर Red Dot Challenge दे रही है। विदित हो कि NFHS 5 के अनुसार राज्य के 58 प्रतिशत महिलाएं ही साफ एवं सुरक्षित तरीके से माहवारी प्रबंधन करती है। वर्ष 2024-25 तक इसे 80 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है।