समस्तीपुर: वाहन स्वामी अपने वाहन का टैक्स समय सीमा के अंदर जमा कराये, डीटीओ। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जिला परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास द्वारा बताया गया कि सभी वाहन स्वामी को नोटिस एवं समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि वैसे वाहन जिनका पूर्व का टैक्स बकाया है, वे अविलम्ब अपने वाहन का टैक्स जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा  पकड़े जाने पर जब्ती एवं शमन की कार्रवाई की जायेगी ।कार्यालय में पदस्थापित 5 चलन्त दस्ता सिपाही को कर्पूरी बस पड़ाव से लेकर पटेल मैदान गोलम्बर के बीच यातायात एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है।

  जिला सड़क सुरक्षा समिति की जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सभी संबंधित के साथ वर्चुअल बैठक की गयी, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े मामले एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित रोड से जुड़े अभियांत्रिकी ऐजन्सी को निदेशित किया गया। प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को दुधपुरा पुलिस लाईन मैदान में कैम्प लगाकर दुरस्ती (फिटनेश) प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। गिट्टी / बालु ओवरलोड वाहनों तथा बिना हेलमेट सीट बेल्ट, प्रदूषण, परमिट एवं इंश्योरेन्स वाले वाहनों पर लगातार शमन की कार्रवाई की जा रही है।मौके पर अपर परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल,यातायात पुलिस निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, मनोज कुमार, राम नरेश राय,विश्वनाथ प्रसाद, मनोरंजन कुमार, रवि शंकर पासवान, सूरज नंदन प्रसाद, देववचन दिनकर, राजीव कुमार, रंजीत झा, चांदनी कुमारी, मो0  अशीरुद्दीन, रजनीश कुमार, मो0 इकरामुल, विनोद कुमार सिंह, एवं संजीव कुमार मुलायम आदि मौजूद थे!

Previous Post Next Post