समस्तीपुर: अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर डीएम ने किया मनरेगा मज़दूरों को सम्मानित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! सोमवार को मजदूर दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर की अध्यक्षता में मनरेगा श्रमिकों एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, समस्तीपुर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर, श्रम अधीक्षक, समस्तीपुर, विभिन्न प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति में आयोजित की गई।

 कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से आये मनरेगा योजना के 40 जॉबकार्डधारी श्रमिकों एवं 20 पंचायत रोजगार सेवकों को सम्मानित किया गया। सम्मान के तौर पर सभी पुरूष श्रमिकों को कुदाल, टोकरी, गमछा एवं धोति एवं महिला श्रमिकों को कुदाल, टोकरी के साथ साड़ी भेट कर सम्मानित किया गया। सभी प्रखंडों से आये पंचायत रोजगार सेवकों को जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर द्वारा मनरेगा श्रमिकों से संबंधित आंकड़ों को पेश करते हुए इच्छुक सभी श्रमिकों को 100 दिनों का रोजगार देने का बल दिया गया। जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा अधिकाधिक मानव दिवस सृजन के साथ प्रति पंचायत मानव दिवस सृजन के साथ प्रति पंचायत मानव दिवस सृजन को और बढ़ाने का जोर दिया गया । जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर और श्रम अधीक्षक, समस्तीपुर के संयुक्त योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने पर जोर दिया गया। उन्होनें पौधो की शत-प्रतिशत उत्तरजीविता के साथ सभी प्रखंडों में मियावाकी तकनीक से पौधारोपण का सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रेरित किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं जीविका भवन निर्माण पर जोर देकर समुदाय एवं सरकार के लिये सम्पत्ति सृजन करने को कहा। अंत में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, समस्तीपुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Previous Post Next Post