समस्तीपुर: डीएम ने आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षा किया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• आंगनबाड़ी के बेहतर कार्य को लेकर 97.11%अंक के साथ राज्य में द्वितीय स्थान पर पहुँचा समस्तीपुर

समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को आईसीडीएस की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण के सभी इंडिकेटर पर समस्तीपुर जिला की स्थिति के संबंध में चर्चा की गयी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पोषण के संबंध में जागरूकता फैलाने तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण ट्रैकर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा दैनिक गतिविधियों को अंकित किया जाता है।

 उक्त आधार पर माह अप्रैल 2023 में गृह भ्रमण में समस्तीपुर जिले का प्रतिशत 97.11 है तथा राज्य में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। इसी प्रकार समुदाय आधारित गतिविधि के आयोजन में राज्य में समस्तीपुर 93 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा टीकाकरण के आयोजन में 81.32 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। वृद्धि निगरानी में जिले का प्रतिशत माह अप्रैल 2023 में 94 प्रतिशत है तथा राज्य में आठवां स्थान है। जिला पदाधिकारी वृद्धि निगरानी कराने एवं पोषण ट्रैकर पर इन्ट्री करने में सुधार लाने का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा अप्रैल माह में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण 412 तथा सभी महिला पर्यवेक्षिका द्वारा 3585 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें संचालन में अनियमितता पाये जाने पर कुल 86067 रुपए की राशि की वसूली का आदेश दिया गया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्षों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति एवं केन्द्र संचालन में अनियमितता के आधार पर अब तक कुल 22 सेविका एवं 42 सहायिका को चयन मुक्त किया गया है तथा 3 सेविका को चेतावनी दी गयी है। वैसे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका जिन्होंने निरीक्षण में अनियमितता के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है उनसे कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गयी तथा मनरेगा से आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण करने का निदेश दिया गया। वैसे केन्द्र जो प्राथमिक विद्यालय के आस पास किराये पर संचालित है उन्हें अविलंब निकटतम विद्यालय में स्थानांतरण करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से वैसे केन्द्रों की सूची प्राप्त कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को शीघ्र भेजने का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में वन-स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाईन के संचालन की समीक्षा की गयी। जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बताया गया कि कुल 2077 वाद दर्ज हुए जिसमें 1953 वाद निष्पादित है तथा 124 वाद लंबित है। जिसका शीघ्र निष्पादन कराने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन पर भी जोर दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह समस्तीपुर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम अलका अम्रपाली, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि के रूप में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार, डीपीएम जीविका, डीपीओ समग्र शिक्षा के साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post