समस्तीपुर: डीबीकेएन कॉलेज नरहन का सात दिवसीय विशेष शिविर का कार्यक्रम हर्षोल्लास के बीच संपन्न। Samastipur News

 सुमन यादव 

समस्तीपुर ! विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत डीबीकेएन कॉलेज नरहन के राष्ट्रीय सेवा योजनांतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्रधानाचार्य सह अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार झा के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन एवं देखरेख में हर्षोल्लास के बीच संपन्न हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेवी श्री प्रभु नारायण झा को पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया। सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य का डॉ यशरंजन ने अपने उद्बोधन से स्वागत किया। 

संपूर्ण कार्यक्रम पर समीक्षात्मक टिप्पणी करते हुए एनएसएस ऑफिसर प्रो.शशि शेखर द्विवेदी ने कई सकारात्मक पहलुओं को उद्धृत किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को ऊर्जावान सूर्यवान बताते हुए उनके जोश, जुनून, जज्बा की सराहना की। मुख्य अतिथि सह रिसोर्स पर्सन श्री पी एन झा ने छात्र-छात्राओं सहित प्रधानाचार्य की दूरदर्शिता की सराहना एवं नमन किया। इसी कड़ी में B.Ed और डिग्री के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम संबंधित अपना फीडबैक एवं अनुभव साझा किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ  झा ने एनएसएस ऑफिसर प्रो.द्विवेदी, कोऑर्डिनेटर डॉ रमन,डॉ यशरंजन के साथ साथ सारे स्वयंसेवकों कार्यकर्ताओं तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष इस कार्यक्रम से जुड़े सभी व्यक्तियों की सराहना की तथा संदेश दिया कि उड़ान पंखों से नहीं हौसले से होती है। प्रधानाचार्य के कर कमलों से अपने - अपने सर्टिफिकेट पाकर सारे छात्र छात्रा प्रसन्न,मुदित और हर्षित दिखे। सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य के अतिरिक्त छात्र-छात्रा मीडिया आदि के प्रति डॉ विनय कुमार रमन ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उन्होंने उनके प्रति कृतज्ञता एवं साधुवाद जताया। अंत में अल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।

Previous Post Next Post