झुन्नू बाबा
समस्तीपुर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के दशहरा पंचायत स्थित खराज बरैठा गांव में, साईकिल देने से मना करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने, पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी तथा फरार हो गए। सुचना मिलते ही मोहनपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया व मामले की छानबीन में पुलिस जूट गयी है। मृत युवक की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के दशहरा पंचायत स्थित, खराज बरैठा गांव के वार्ड 11 निवासी, शत्रुधन पासवान के 25 वर्षिय पुत्र भूषण पासवान के रूप में की गयी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि, 01 मई की संध्या करीब 5 बजे, मृतक अपने घर के दरवाजे पर संचालित किराना के दुकान पर बैठा हुआ था, कि तभी उसका पड़ोसी किशुनदेव पासवान उससे साईकिल मांगने आया। जिसे साईकिल देने से मृतक ने इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी, और यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। जिसके बाद आरोपी किशुनदेव पासवान ने, सुबोध पासवान व लकड़ी पासवान सहित अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर, मृतक को दरवाजे से खींच कर कचहरी गाछी में ले गया, और मारपीट कर बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। चूंकि मृतक के घर के बगल में एक लड़की की शादी थी। जिसमें मृतक के अन्य परिजन शामिल होने गए हुए थे। मृतक के घर में केवल महिलाएं ही थीं। काफी खोजबीन के बाद घर की महिलाओं ने मृतक को कचहरी गाछी से बेहोशी की अवस्था में बरामद कर अन्य लोगों को इसकी जानकारी दिया। जिसके बाद मृतक को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। स्थानीय लोगों का बताना है कि, युवक की मौत के बाद उसके परिजनों के सामने एक बहूत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है। वहीं इस संबंध में मोहनपुर ओपी अध्यक्ष का बताना है कि, मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।