समस्तीपुर: दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक सेतीन लाख की लूट। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• विरोध करने पर मारी गोली, डीएमसीएच रेफर

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के डेगराहा पुल के समीप दो बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपए का दिनदहाड़े लूट कर लिया। सीएसपी संचालक कल्याणपुर भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकासी कर अपने घर गंगोरा जा रहा था कि पहले से रास्ते में घात लगाए टेंगरा पुल के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने सीएसपी सचालक को पेट में गोली मारकर पैसा लूट फरार हो गया। जख्मी सीएसपी संचालक को चकमेहसी पुलिस ने अपने गाड़ी से कल्याणपुर पीएचसी में इलाज कराया गया। 



जहां इलाज के बाद जख्मी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पारस अस्पताल दरभंगा रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार भी पीएससी पहुंचकर जख्मी युवक को लेकर दरभंगा पारस के लिए निकल गए। जख्मी युवक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के कनोजर पंचायत अंतर्गत गंगोरा गांव निवासी रामसेवक राय के पुत्र सीएसपी संचालक संदीप कुमार राय के रूप में हुई है। वहीं दूसरे जख्मी की पहचान कनोजर गांव निवासी रविन्द्र राय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रविन्द्र राय को बाएं पैर में नीचे गोली लगी हुई है। वैसे लोगों की माने तो घटना पडना से नामापुर जाने वाली मुख्य सड़क के डेगरा पुल के समीप होने की बात बताई जा रही है। वैसे लोगों का बताना है कि तीन लाख से ऊपर रुपए की। लूट होने की बात बताई जा रही है। वैसे पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। वैसे पुलिस घटना की छानबीन एव अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जुट गई है। चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद किशोर टूडू ने बताया कि जख्मी का इलाज दरभंगा के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Previous Post Next Post