समस्तीपुर: क्लोन एक्सप्रेस से आरपीएफ ने किया भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कड़ी में नई दिल्ली से दरभंगा जा रहे क्लोन स्पेशल ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को लावारिस हालत में बरामद किया गया।

बैग से बरामद शराब को जब्त करते हुए जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी थाना में इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा एवं जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

 इस दौरान क्लोन एक्सप्रेस के कोच संख्या बी थ्री में एक लावारिस हालत में बैग पाया गया। जिसकी जांच करने के बाद विभिन्न ब्रांड के 54 बोतल विदेशी शराब मिला। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करों के द्वारा दिल्ली, बंगाल एवं झारखंड से आने वाली ट्रेनों के माध्यम से विदेशी शराब की तस्करी की जाती है। आए दिन आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा अभियान चलाकर ऐसे तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं।

Previous Post Next Post