समस्तीपुर: वार्ड मेंबर की हत्या कर पेड़ से लटकाया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• पुलिस ने कहा प्रेम प्रसंग में हत्या किये जाने का मामला

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में वार्ड मेंबर की हत्या कर शव को लीची के बगान में बिजली के खंबा से लटकाया। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो देखा बिजली के खंबा से बंधा गाँव के एक युवक शव लटका है तत्पश्चात इसकी सूचना मिलते ही गाँव मचा हड़कंप घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़।

 मृतक चकमेहसी थाना क्षेत्र के कन्नौजर सलहा मंटोला वार्ड 04 निवासी शत्रुघन दास के 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र दास के रूप में किया गया है!  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जाता कि मृतक का गाँव के ही किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी कारण हत्या की आशंका व्यक्त किया जा रहा है !

Previous Post Next Post