झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के द्वारा लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों में दो- दो थानाध्यक्षों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।
समस्तीपुर जिले के करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष अनीशा सिंह के निलंबन के बाद अब बिथान थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। इस मामले में एसपी विनय तिवारी के द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। एसपी के नए तेवर के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।
खासकर कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरीय अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करने वाले पुलिस अधिकारी के बीच में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी विनय तिवारी के द्वारा बिथान थानाध्यक्ष पुअनि दिल कुमार भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसपी के जारी आदेश में कर्तव्य में बरती गयी घोर लापरवाही, काण्ड का न्यूनीकरण, वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने एवं अपराध की रोकथाम व उद्भेदन के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं करने के आरोप में पुअनि दिल कुमार भारती को बिथान थानाध्यक्ष के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बता दें कि समस्तीपुर जिले में जनता दरबार के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर लगभग एक दर्जन थाना अध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग एसपी के द्वारा की जा रही है। इसमें जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की संभावना है। वहीं बतादें की आठ माह पूर्व खानपुर थाना क्षेत्र में स्वर्णकार रघु हत्या मामले में तत्कालीन एसपी हृदयकांत वहां के थानाध्यक्ष रहे दिल कुमार भारती को निलंबित किया था !