समस्तीपुर: विभूतिपुर मोटरसाइकिल लूट कांड का हुआ सफल उद्भेदन। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• 7 अपराधी गिरफ्तार हथियार व लूट के सामान बरामद

समस्तीपुर ! विभूतिपुर मोटरसाइकिल लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने रोसड़ा में बताया कि

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित सुनसान सड़क पर 10 अप्रैल की रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं अन्य सामग्री लूटपाट की घटना का अंजाम दिया गया था। मामले को लेकर पीड़ित द्वारा घटना से संबंधित प्रतिवेदन थाने को दिया गया था। घटना की त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। 

जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार,विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल,राजेश कुमार सिंह,दिनेश कुमार सिंह, मनोज कुमार एवं डीआईयू शाखा के सिपाही अरविंद कुमार को शामिल किया गया।टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूटी गई मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के चेचिस पार्ट पुर्जा को बरामद करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें खानपुर मुर्गियां चौक वार्ड 1 के ओम प्रकाश,खोकसाहा वार्ड 14 के सौरभ कुमार उर्फ एलियन, नितीश कुमार,खोकसाहा वार्ड 15 के नंदन कुमार,राहुल कुमार उर्फ पंजाबी,नरहन के आदर्श पराशर एवं गैराज संचालक बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर निवासी विपिन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।वही खानपुर मुर्गियाचक वार्ड दो निवासी कुंदन कुमार आत्मसमर्पण किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल का चेचिस, साइलेंसर एवं अन्य पाठ पुर्जा, लूटी गई पैड मोबाइल,एक देसी कट्टा,8 एमएम की गोली, घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन एसपी मोटरसाइकिल तथा 5 एंड्रॉयड फोन बरामद की गई।

Previous Post Next Post