झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक में शुक्रवार की दोपहर हथियार के बल पर आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक के अंदर प्रवेश कर बैंक कर्मी व ग्राहकों को गन पॉइंट पर रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। बैंक मैनेजर रविशंकर हैवरम ने बताया कि करीब 2:25 मिनट पर हेलमेट व नकाबपोश पहने अपराधी बैंक के अंदर घुस गयाह जब तक लोग समझ पाते तब तक सभी को गण पॉइंट पर ले लिया। वहीं कैश काउंटर से कैश भी लूट लिया। हालांकि मैनेजर ने बताया कि अभी राशि का मिलान करने के बाद 2लाख 32 हजार 540 रुपए लूट की गई है ।
वही बैंक में पदस्थापित जीविका दीदी पुनीता देवी से 37 सौ व रेखा देवी से 22 सौ रुपए भी लूट लिया। ग्राहकों व बैंक कर्मियों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया। बैंक से भागने के दौरान अपराधियों ने बैंक की महिला सुरक्षाकर्मी को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं घटना के बाद लोगों में काफी दहशत फैल गया है। मैनेजर के द्वारा घटना की जानकारी सरायरंजन पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष आरके सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न है। सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि लूट की वारदात हुई है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर नाकेबंदी कर दी गई है।