समस्तीपुर: बंगरा में मोबाइल चोरी के आरोप में हुई थी छोटू चौधरी की हत्या। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• पुलिस ने आरोपी मनोज को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के बंगला थाना क्षेत्र के मंदुपुर गांव में 2 दिन पूर्व मोबाइल चोरी के आरोप में छोटू चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को जिला पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड का भी खुलासा करते हुए हत्याकांड के आरोपी मनोज कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को बंगड़ा पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गत 13 मई को मुंदीपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान छट्ठू चौधरी के घर आए मेहमान की मोबाइल मनोज चौधरी द्वारा चोरी कर ली गई थी।

   मोबाइल चोरी के कारण दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। बताया गया है कि शनिवार की रात ही जब छठ्ठू चौधरी मनोज कुमार चौधरी के घर कोठिया के रास्ते जा रहे थे तो इसी दौरान मनोज के अलावा उसके पिता हरेंद्र चौधरी मां निर्मला देवी एवं अन्य लोगों ने मिलकर छठ्ठू चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड आरोपी मनोज कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चोरी गई मोबाइल भी बरामद करने में सफलता पाई है।  एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।

एसपी ने बताया कि छठ्ठू  चौधरी के घर शादी समारोह में आए उनके मेहमान की मोबाइल चोरी होने पर विवाद बढा था इसी दौरान मनोज चौधरी पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था जिस कारण दोनों में जमकर विवाद हुआ था। बाद में कोठिया के रास्ते जाने के दौरान छठ्ठू की हत्या कर दी गई।

Previous Post Next Post