झुन्नू बाबा
ईट भट्ठा में लगे बाल मजदूरों को भी मुक्त कर करे कठोर कानूनी कार्रवाई -
समस्तीपुर ! जिला परिसदन के हॉल में मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन मुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर समीक्षात्मक बैठक में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ,शिक्षा विभाग, प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए
बिहार बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने निर्देश देते हुए कहा कि बाल मजदूरी बच्चों को उनके बचपन उनके स्वास्थ्य शिक्षा से वंचित करता है बच्चे के अधिकारों का उल्लंघन है
गरिमयी जीवन जीने के अधिकारों से वंचित करता है राष्ट्र निर्माण के लिए बाल श्रम जैसी कुप्रथा है जीवन प्रयत्न बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु बालश्रम जैसी कुप्रथा का विरोध करने की जरूरत है कोई भी व्यक्ति जो बाल मजदूरी करवाता है या किसी भी बच्चे को काम करने की अनुमति देता है उसे 6 महीने से 2 साल तक सजा या कारावास या 20000 से ₹25000 तक का जुर्माना वसूला जाता है 6 साल से 14 साल के बच्चे से बाल श्रम कराना कानूनन अपराध है 14 से 18 वर्ष की आयु के बाल और किशोर से खतरनाक नियोजन में श्रम कराना भी संघीय अपराध है खतरनाक नियोजन एवं बाल श्रम में लगे श्रमिकों को सर्वेक्षण तीन माह में किया जाय बाल श्रमिकों के परिवार को वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराया जाए श्रम से हटाए गए बाल श्रमिक को समुचित शिक्षा की व्यवस्था किया जाए जिससे कि वह शिक्षित नागरिक बन सकें 14 साल तक के बच्चे को अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा देने का मौलिक अधिकार है खतरनाक नियोजन में बाल और किशोर से 1 दिन में 6 घंटे से अधिक कार्य नहीं लिया जाए उन बच्चों को 2 घंटे की शिक्षा व्यवस्था नियोजक द्वारा अपने खर्च पर कराया जाए बाल श्रम सभ्य समाज के लिए कलंक है सरकारी कर्मचारी अधिकारी बाल श्रम करवाते पकड़े गए तो होगी विभागीय कार्रवाई बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता प्रशिक्षण एवं कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि ,एवं स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधियों का भागीदारी सुनिश्चित करें अंतर्राष्ट्रीय मेला ,मेला एवं भीड़ वाली जगह पर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्टॉल लगाया जाए आयोग के द्वारा प्रकाशित फोल्डर ,पंपलेट, हैंडव्हील ,वितरण किया जाए नुक्कड़ नाटक किया जाए! विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगह बाल श्रम नहीं हो इसके लिए बैनर पोस्टर लगाया जाए सप्ताह में 2 दिन धाबा दल चलाया जाए ईट भट्टे में जाकर भी बाल श्रम जो हो रहा है उस पर कठोर कार्रवाई करें ! बैठक में सुश्री नेहा आर्या श्रम अधीक्षक समस्तीपुर, सुमित कुमार सिंह जिला नियोजन पदाधिकारी समस्तीपुर, मानवेद कुमार राय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड शिक्षक एवं समग्र शिक्षा अभियान समस्तीपुर, डॉ संजय कुमार चौधरी,
सिविल सर्जन समस्तीपुर, अमित कुमार सिंह जिला कौशल प्रबंधक समस्तीपुर, पंकज कुमार सिंह जिला कौशल विशेषज्ञ समस्तीपुर, संजय कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खानपुर,दिनेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विद्यापति नगर प्रभारी मोहनगर ,विशाल कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उजियारपुर प्रभारी बिभूतिपुर, कुमारी उषा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर कल्याणपुर, रूपम कुमारी (म॰ स॰ आ॰) समस्तीपुर, आकाश कुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, अलका आम्रपाली जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समस्तीपुर, राम सेवक दास कार्यालय पटियारी समस्तीपुर,देवेंद्र नाथ जिला समन्वय समस्तीपुर, कमलेश चौधरी चाइल्डलाइन समस्तीपुर, विजय कुमार जेएसी समस्तीपुर, अरुण कुमार राय बाल संरक्षण पदाधिकारी समस्तीपुर,
उपस्थित थे !