झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर बाल श्रम उन्मूलन दिवस (30 अप्रैल) से शुरू होकर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) तक बाल श्रम के विरूद्ध आम जनमानस के बीच जागरूकता एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को बाल श्रम के विरूद्ध सजगता के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके प्रचार-प्रसार की शुरूआत कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को प्रभारी मंत्री समस्तीपुर सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार एवं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, श्रम अधीक्षक नेहा आर्य, सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तथा विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बताया गया कि प्रचार प्रसार के क्रम में सभी प्रखंड मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय में बाल श्रम विमुक्ति हेतु सघन निरीक्षण कार्यक्रम धावादल के माध्यम से किया जायेगा एवं सभी नियोजकों से बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करने संबंधी शपथ पत्र भरवाया जायेगा। साथ ही राज्य कार्य योजना 2017 के अन्तर्गत प्रावधानित जिला टास्क फोर्स, प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स एवं ग्राम पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकों के माध्यम से विभिन्न हितधारकों व जनप्रतिनिधियों को बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूक किया जायेगा।