झुन्नू बाबा
एक दिन में दो पेट्रोल पंप और बैंक में लूट: समस्तीपुर में तीन जगहों से करीब 6 लाख रुपए गन प्वाइंट पर लूटे, गोलीबारी भी हुई
समस्तीपुर ! एक दिन में अपराधियों ने एक बैंक और दो पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर करीब 6 लाख रुपए की लूट कर लिया है। एक पेट्रोल पंप और बैंक सरायगंज थाना क्षेत्र में है। बाकी एक पेट्रोल पंप पटोरी थाना क्षेत्र में है। सबसे पहले शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के करीब बैंक में लगभग छह की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट की। जिसके आधे घंटे बाद पेट्रोल पंप पर लूट मचाई। लेकिन यहां सिर्फ दो ही अपराधी थे। वहीं, पटोरी थाना क्षेत्र में चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लेकिन यहां आने से पहले अपराधियों ने वाहन बदल लिया था। पुलिस के अनुसार तीनों जगहों पर लूटपाट करने वाले अपराधी एक ही गैंग के हैं।
पहली घटना: सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालिसपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में शुक्रवार हथियार के बल पर छह अपराधी घुसे थे। जिसके बाद बैंक कर्मियों व ग्राहकों को गन प्वाइंट पर रखकर मात्र 3 मिनट के अंदर दो लाख 32 हजार लूट लिए।
दूसरी घटना : सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर युसूफ गांव के पास इंडियन ऑयल सुंदरम फ्यूल सेंटर के मैनेजर को दो अपराधियों ने हथियार
दिखाकर 1 लाख 87 हजार लूटे।
तीसरी घटना: पटोरी थाना क्षेत्र के बलहा गांव स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के हमारा पेट्रोल पंप से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूटपाट की। पहले एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और पेट्रोल लेने लगे, इसी दौरान दूसरा बाइक सवार भी पंप पर पहुंचा। जिसके बाद हथियार दिखाकर फ्री में 15 सौ रुपए का पेट्रोल बाइक में डलवाया। पेट्रोल लेने के बाद दोनों बाइक सवार ने नॉजल मैन से कैश की डिमांड की। उसके बैग में पैसा नहीं मिला तो एक बदमाश कैश काउंटर में घुस गया और करीब डेढ़ लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। घटना की जानकारी मिलने पर पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पंप कर्मी से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसके बाद शुक्रवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने भी पेट्रोल पंप पर जांच-पड़ताल की। एसपी विनय तिवारी ने कहा कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। जगह-जगह पर छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों का बताना है अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुये एक साथ तीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गया, लोगों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी के प्रयास को पलीता उनके विभाग के नीचे के पुलिस पदाधिकारी पलीता लगा रहें है! लोगों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक का प्रयास तो सराहनीय है, उनके प्रयास की चर्चा सभी लोगों से सुनते देखा जा रहा था तभी ये घटना हो गई !