झुन्नू बाबा
समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव में विगत 9 अप्रैल को हुई अगलगी की घटना में घायल कुल 5 लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई है जिसमे एक कि मौत ईलाज के दौरान 18 अप्रैल व दूसरे ज़ख्मी की मौत 1 मई को हो गयी। मृतकों की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना गांव स्थित वार्ड 03 निवासी राम खेलाबन महतो के पुत्र गोविंद महतो तथा शोभन गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो के 38 वर्षिय पुत्र राकेश महतो के रूप में की गयी है।
जिसमें गोविंद महतो की मौत गांव में ही हो गयी, तथा राकेश कुमार की मौत पटना स्थित अपोलो बर्न हॉस्पीटल में हो गयी। वहीं सुचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। आपको बता दें कि विगत दिनों 9 अप्रैल की संध्या करीब 5 बजे, खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन गांव निवासी पंकज कुमार के घर में 11 हजार वोल्ट तार में स्पार्क होने के बाद निकली चिंगारी से आग लग गयी थी। जिसे आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीण जूट गए। जिसमें दोनो मृतक सहित अन्य लोग भी शामिल थे। इसी दौरान अचानक पंकज कुमार के घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, और इसमें 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल पांचों घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी घायलों की स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसे पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया गया। जहां से पटना पीएमसीएच ने भी बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए अपोलो बर्न हॉस्पीटल में भर्ती कराया। जिसमें से 1 मई की देर संध्या राकेश कुमार की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों का बताना है कि, तीन अन्य घायलों की हालत भी काफी नाजुक है। जिसका ईलाज घर पर ही किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से शोभन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।