झुन्नू बाबा
• अवैध खनन माफ़ियाओं में मचा हड़कंप
समस्तीपुर। समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध अब शिकंजा कसना शुरु हो गया है। इस कड़ी में सदर एसडीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में जहां एक जेसीबी जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में जेसीबी मालिक एवं अवैध खनन में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कारवाई करने में भी पुलिस महकमा जुट गयी है। मिली सूचना के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद के पास बूढ़ी गंडक नदी में अवैध खनन करने की सूचना सदर एसडीओ को मिली।
गुप्त सूचना के बाद सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में हकीमाबाद के पास बूढ़ी गंडक नदी में छापेमारी की गयी। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष आंनद कुमार कश्यप के अलावे काफी संख्या में पुलिस बल शामिल था। छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध खनन में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया और छापेमारी दल के पहुंचने से पहले ही अंधेरे का फायदा उठाकर सभी फरार हो गया। हालांकि इस दौरान अवैध खनन में शामिल एक जेसीबी को जब्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद सदर एसडीओ के आदेश पर मुफस्सिल थाना में जेसीबी चालक, उसके मालिक व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। बतादें कि बूढ़ी गंडक नदी किनारे दर्जनों जगह पर अवैध रुप से खनन का कार्य कई महीनों से चल रहा है। पूर्व में भी कई बार छापेमारी की गयी। इसके बावजूद अवैध खनन का कार्य रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में भी जारी है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के अलावे पूसा, चकमेहसी, कल्याणपुर, वारिसनगर, मथुरापुर ओपी, खानपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी किनारे दर्जनों जगह पर अवैध खनन किया जाता है।इस कार्रवाई से खनन माफ़ियाओं में हड़कंप मच गया है !