समस्तीपुर: भोज का न्योता नहीं मिला तो आक्रोशित हुई महिला। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• ब्रह्म काली अस्थान पूजा करने जा रही महिला पर की हमला दो जख्मी

समस्तीपुर जिले के करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के पूनास बेदौलिया गांव में भोज का न्योता नहीं मिलने से नाराज एक महिला ने ब्रह्म काली अस्थान पर पूजा करने जा रही महिलाओं पर खुरपी से हमला बोल दिया। इस घटना में एक महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए । गंभीर रूप से जख्मी दो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य घायलों का उपचार गांव में ही किया गया है। जख्मी महिला में पिंटू ठाकुर की पत्नी रेखा देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि एक अन्य प्रमोद ठाकुर भी घायल हुए हैं।

घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विनोद ठाकुर के पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर की शादी थी शादी को लेकर रविवार देर शाम लोग ब्रह्म स्थान पर पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे इसी दौरान गांव के सुबोध ठाकुर जिनके परिवार का ग्रामीणों द्वारा भोज पानी काटा गया था को न्योता नहीं दिया गया था ।लोगों ने बताया कि उनकी पत्नी आरती देवी उस समय महिलाओं पर खुरपी से हमला बोल दिया जब महिलाएं उसके घर के सामने से पूजा अर्चना के लिए जा रही थी। इस घटना में गांव के पिंटू ठाकुर की पत्नी रेखा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए वहीं बीच-बचाव के दौरान प्रमोद ठाकुर भी घायल हो गए उधर कई अन्य महिलाओं को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। जख्मी रेखा देवी और प्रमोद ठाकुर को सदर अस्पताल लाया गया। उधर ग्रामीणों द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी कर्पूरी ग्राम थाना को दी गई है। उधर करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना के बारे में ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के पीछे भोज का न्योता नहीं मिलना कारण बताया गया है।

Previous Post Next Post