झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जीआरपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 के पूर्वीअंतिम छोर पर अपराध की योजना को लेकर बदमाश ईकट्ठा हुये हैं तत्पश्चात रेल पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुये एक टीम गठित कर 4 बदमाशों को जिसमे 1 अमरजीत महतो उम्र 25 वर्ष पिता राजू महतो ग्राम दलसिंहसराय वार्ड नंबर 8 थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर 2 नरेश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता सुरेश राम ग्राम आंबेडकर नगर वार्ड नंबर 22 थाना नगर जिला समस्तीपुर 3 सिकंदर महतो उम्र 45 वर्ष पिता स्व शोभित महतो ग्राम रहियाघाट रोसरा वार्ड नंबर 4 थाना रोसरा जिला समस्तीपुर 4 सुमित कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुधीर पोद्दार ग्राम सिपाही टोला वार्ड नंबर 4 थाना मधुबनी को अपराध योजना बनाते हुए 2 चोरी का मोबाइल एंव 8 ब्लेट का टुकड़ा के साथ गिरफ्तार किया है
इस संदर्भ में रेल थाना समस्तीपुर कांड संख्या 99/ 23 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुये सभी चारो बदमाशों को मेडिकल जाँच के लिये सदर अस्पताल भेजा जहाँ से पुलिस ने न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है! वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि किसी अपराध कि योजना बनाने के लिए रेल अपराधी प्लेटफार्म 4/5 के उत्तरी दिशा में है त्वरित कार्रवाई करते हुये सभी को मौके से दबोच लिया गया है !