समस्तीपुर: रामनवमी मेला देखने गए युवक की पिटाई कर तेजाब डाला ,जख्मी।‌‌‌ Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना के बटहा गांव में कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पीटने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। जख्मी युवक की पहचान रोसड़ा के ही खैरा गांव निवासी अजबलाल महतो के 20 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गयी है। घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बरामद कर रोसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे परिजन बेगूसराय ले गए। लेकिन उसकी चिंताजनक हालत देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया।

 इसके बाद परिजन उसे लहान नेपाल ले गए। बताया जाता है कि तेजाब चेहरे पर देने से युवक की आँख को काफी प्रभावित किया है। मिली जानकारी के अनुसार संजीत रामनवमी को लेकर बटहा गांव स्थित अपने ननिहाल आया था। रात में वह अपने दोस्तों के साथ गांव में रामनवमी के मेला देखने निकला था, उसी दौरान कुछ लोगों ने संजीत को पकड़ अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद अपने घर ले जाकर पहले पीटा, उसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। घटना की सूचना देने पर रात में ही पुलिस आरोपियों के घर देसे संजीत को बरामद कर रोसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि आरोपी फरार हो गया। इस संबंध में रोसड़ा इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण युवक ने अभी बयान नहीं दिया है। परिजन ने भी आवेदन नहीं दिया है। वैसे पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में है।

Previous Post Next Post