झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ब्रेकिंग : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला । एक होमगार्ड जवान गभीर रूप से ज़ख्मी । शराब की सूचना पर रेड करने पहुंची थी टीम । जख़्मी जवान की पहचान नवल किशोर भगत के रूप में हुई ।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वीरसिंगपुर की घटना । बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंगपुर गाँव मे शराब की सूचना पर पहुँची इसी बीच ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है !
Tags:
Samastipur News