समस्तीपुर: विधायक व मुखिया के दवाब में थानाध्यक्ष नही कर रहा मामला दर्ज। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय कि गुहार

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना-पुलिस पर स्थानीय दबंग मुखिया के प्रभाव में आकर केस दर्ज नहीं करने की शिकायत को लेकर पीड़ित के द्वारा एसपी के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाई गई है। करीम नगर निवासी अब्दुल सत्तार के पुत्र मो० अकबर अंसारी ने समस्तीपुर एसपी को दिया आवेदन में आरोप लगाया है कि बीते 20 अप्रैल की रात्रि 10:00 बजे स्थानीय मुखिया पति और उनके लठैत सहयोगियों के द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान के पीलर का रॉड ग्रेन्डर मशीन से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

 विरोध किए जाने के बाद उन लोगों ने उनके परिवार के सभी लोगों को के साथ मारपीट की। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। ईद का पर्व नजदीक था और माहौल न बिगड़े इसको लेकर घटना का आवेदन 21 अप्रैल को स्थानीय थानाध्यक्ष को दे दिया गया था और घटना की जांच में 23 अप्रैल को आज थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया पति को फटकार भी लगाई गई थी। लेकिन बावजूद इसके थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। अपने आवेदन में मो० अकबर अंसारी ने कहा है कि वह गरीब अल्पसंख्यक परिवार से आते हैं और सरकारी बांध पर 50 वर्षों से रहते आ रहे हैं। मुखिया पति पर वार्ड सदस्य के अपहरण का मामला चल रहा है, जिसमें उनके द्वारा गवाही दी गई थी। इसी खुन्नस के साथ मुखिया पति के द्वारा उनके गृह निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया और विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट की गई। वहीं, मुखिया पति की दबंगता के प्रभाव में आकर थानाध्यक्ष के द्वारा उनके आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनका परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है। इसलिए आवेदन के आलोक पर न्याय संगत कार्रवाई करने की गुहार पीड़ित के द्वारा एसपी से लगाई गई है।

Previous Post Next Post