समस्तीपुर: स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मिली अचेत महिला, रेलवे अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम ने कराया भर्ती। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर शनिवार को एक अचेत महिला के मिलने रेलवे कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। बाद में सूचना पर रेलवे के डॉक्टरों की टीम मौके

पर पहुंच कर अचेत महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अपने साथ रेलवे अस्पताल ले गई। ऑन ड्यूटी डॉक्टर एके पांडेय ने बताया कि महिला किसी बीमारी के कारण बेहोश

हुई है। बीमारी का कारण अभी पता नही चल सका है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया गया है कि खगड़िया की ओर से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस से उक्त महिला को किसी यात्री ने नीचे उतार दिया। ट्रेन जाने के उपरांत लोगों ने महिला को प्लेटफार्म पर बेहोश स्थिति में देखा। जिसके बाद यात्रियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ व एसएस कार्यालय को दी।

 स्टेशन पर बेहोश महिला यात्री के मिलने की सूचना पर मंडलीय रेल अस्पतान के डॉक्टर एके पांडेय के साथ मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।इस दौरान मेडिकल टीम को आरपीएफ व जीआरपी का साथ नहीं मिला। जिसके बाद टीम में शामिल डॉक्टर व कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद खुद बेहोश महिला को स्टेचर पर लाद का ऐंबुलेंस तक लाया। जिसके बाद महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। बेहोश महिला के पास टिकट आदि नहीं मिला है। महिला कहां की है इसके बारे में भी लोगों को जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला भी बेहोशी की स्थिति में हैं। जिस कारण उसके बारे में जाना नहीं जा सका है। महिला को उपचार करने वाले डॉक्टर एके पांडेय ने बताया कि महिला किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसे बेहतर उपचार की जरूरत है। प्राथमिक स्तर पर उपचार के बाद उसे 

सदर अस्पताल भेजा जाएगा।

Previous Post Next Post