समस्तीपुर: थाना कर्मियों की चौकसी टेस्ट करने के लिए एसपी ने शहर में छोरा डमी क्रिमिनल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• खुद भी बाइक से की गस्ती एक घंटा बाद पकड़ाया

समस्तीपुर ! शहर में पुलिसिया व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसपी ने शनिवार शाम शहर में एक डमी क्रिमिनल छोड़ा और इस बात की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी। जिसके बाद  हरकत में आई नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के 27 अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर डमी क्रिमिनल की खोज में तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि डमी क्रिमिनल को भी पकड़ने में पुलिस को करीब 1 घंटे का समय लग गया।

 इस दौरान गस्ती पर बाइक से एसपी खुद भी निकले। गस्ती के दौरान शहर के हॉस्पिटल गोलंबर पर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए मॉक ड्रिल किया गया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को ही डमी क्रिमिनल बनाकर सादी वर्दी में छोड़ा गया था। डमी क्रिमिनल को पकड़ने के लिए पुलिस पदाधिकारी को चेकिंग अभियान लगाकर जांच करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान शहर को 27 अलग-अलग जगहों पर सील कर नाकेबंदी शुरू की गई ।एसपी ने बताया कि करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद शहर के हॉस्पिटल गोलंबर पर ही बाइक चेकिंग के दौरान उक्त डमी क्रिमिनल को पकड़ा गया।

पुलिसिया व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जारी रहेगा मॉक ड्रिल

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पुलिसिया व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रत्येक 2 दिनों पर शहर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डमी क्रिमिनल को शहर में छोड़ा जाएगा और उन डमी क्रिमिनल को पकड़ने के लिए पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा ।यह देखा जाएगा कि पुलिस कितने समय के अंदर उक्त क्रिमिनल को पकड़ने में कामयाब होती है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकेगा कि शहर की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कहां तक सक्षम है।

Previous Post Next Post