समस्तीपुर: पोती के ससुराल से वापस लौट रहे दादा समेत दो की मौत सड़क हादसे में मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने के कल्याणपुर- पूसा पथ पर लक्षरामपुर गांव के पास गुरुवार तड़के सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 

दोनों मृतक मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना  क्षेत्र के बांद्रा गांव के रहने वाले बताये गए हैं। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाने बांद्रा गांव के परीक्षण महतो 50 व लड़की के दादा चंद्रिका महतो 62 के रूप में की गई है। पुलिस घटना स्थल से परीक्षण महतो का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। जबकि चंद्रिका महतो की मौत मुजफ्फरपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। उनके शव के पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर में होगा। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि पियर थाने के बांद्रा गांव के चंद्रिका महतो की पोती रजनी कुमारी की शादी कल्याणपुर थाने के जितवरिया गांव के लालू महतो के पुत्र रोहित कुमार के साथ 24 अप्रैल को हुई थी। बुधवार रात बांद्रा गांव के लोग पिछाड़ी लेकर आये थे। लोगो ने बताया कि भोज खत्म होने के बाद पियर के लोग विभिन्न बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर -पूसा पथ के लक्षरामपुर के पास सड़क पर बन राहे पुल के कारण डायवर्सन बनाया गया था। जहां पर अंधेरा होने के कारण बाइक लोग अपना संतुलन खोल कर डासर्वशन के गढ्‌ढे में गिर गए। जिससे इस घटना में चार लोग जख्मी हो गए। लोगों ने बताया कि मौके पर ही परीक्षण महतो की मौत हो गई। 

जबकि इस घटना घायल सभी लोगो को लोग मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दुल्हान के दादा चंद्रिका महतो की भी मौत हो गई।  जबकि दो  अन्य घायलों को उपचार चल रहा है। उधर, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि मौके पर हुई मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में परीक्षण महतो का शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही इस मामले में एक मामला दर्ज किया हैा

Previous Post Next Post