झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा मुसरीघरारी - समस्तीपुर आरसीडी सड़क के चौड़ीकरण एवम् मजबूतीकरण के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस पथ में 122 पेड़ों का ट्रांसलोकेशन एवम् 129 पेड़ों की ट्रिमिंग किया जाना है। बताते चलें कि इस पथ का डिवाइडर के दोनो तरफ 7-7 मीटर चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाना है। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य को 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग समस्तीपुर को दिया गया।
वही उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को इस कार्य की देखरेख करने एवम् कार्य का दैनिक प्रतिवेदन भेजने हेतु एक पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। स्थल पर उपस्थित सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि वे पेड़ो के ट्रांसलोकेशन एवम् ट्रिमिंग संबंधी दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि पेड़ो के ट्रांसलोकेशन एवम् ट्रिमिंग के कार्य में विद्युत कोई बाधा नहीं बन सके । इसी क्रम में निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने एवम् वाहनों के रूट को डायवर्ट करने तथा आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि पथ की चौड़ाई का कार्य एवम् पेड़ो का ट्रांसलोकेशन साथ-साथ करावें और प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराएंगे । इसी क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया सूर्यकंठ का भी भ्रमण किया गया। इसी विद्यालय के बगल में स्थित तालाब का उन्नयन किया जाना है, इसका स्थल निरीक्षण जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। इस तालाब के उड़ाही का कार्य कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा किया जाएगा। वही जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा इस तालाब में पर्यटन के दृष्टिकोण से वोटिंग चलवाने का कार्य किया जाएगा । इसी जगह पर पार्क का निर्माण करते हुए इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाना है । निरीक्षण के दौरान उपस्थित डीपीओ मनरेगा को निर्देश दिया गया कि वे उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमिटी से इस तालाब को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध करने हेतु विचार विमर्श करें । दिलचस्प बात यह है कि मुसरीघरारी - समस्तीपुर पथ से ट्रांसलोकेशन किए जाने वाले पेड़ों को इसी तालाब के भिंडा पर लगाया जाना है । इस कार्य को सुनिश्चित कराने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर को निर्देशित किया गया। उपस्थित नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा बताया गया कि इस तालाब के चारो तरफ टहलने वाले पथ एवम् इसके किनारे सीमेंट के बेंच का निर्माण नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा किया जाएगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा इस तालाब की भूमि की नापी 01 मई तक कराने का निर्देश अंचल अधिकारी समस्तीपुर को दिया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी तालाब की चारो ओर चाहर दीवारी का निर्माण कराएंगे । नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर निगम के द्वारा वहा बाद में शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
प्रभारी पदाधिकारी, कला संस्कृति कोषांग, समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि वे इस स्थल को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने हेतू विभाग से पत्राचार करेंगे।