झुन्नू बाबा
• ट्रैक्टर व ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर
समस्तीपुर में बीती रात ऑटो और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार की 13 महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर पूसा पथ पर गरूआड़ा चौर के पास हुआ। घायलों में करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के छोटी पुनास गांव के सोनिया देवी, सुभद्रा देवी, नीलम देवी, कविता कुमारी, सोनम कुमारी, पिंकी कुमारी, रेखा कुमारी, सरस्वती देवी, आदि महिलाएं शामिल हैं। इस घटना में ऑटो चालक भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है। बताया गया कि ऑटो समस्तीपुर थानेश्वर स्थान स्थित मंदिर से एक शादी समारोह के बाद सभी महिलाओं को लेकर पुनास गांव लौट रही थी । इसी दौरान गरुआरा चौर में पूसा की ओर से आ रही ट्रैक्टर से आटों की ठोकर हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने जब्त किया है। बताया गया है कि मुफस्सिल थाने में पदस्थापित चौकीदार अनिल कुमार के परिवार के महावीर कुमार नामक एक युवक की शादी थानेश्वर स्थान मंदिर में शुक्रवार रात थी । युवक गुवाहाटी में रहकर मजदूरी करता है। जिस कारण परिवार के लोग थानेश्वर स्थान मंदिर में आए हुए थे। देर रात शादी समारोह खत्म होने के बाद एक ही ऑटो पर दर्जनभर से अधिक महिलाएं सवार होकर लौट रही थी। तो यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस वाहन से घायलों को ढोकर सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में घायलों का उपचार किया गया है।