समस्तीपुर: कोचिंग में पढ़ाने जा रहे निजी शिक्षक को पिकअप ने कुचला मौके पर मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर जिले के घटहो निवासी एक निजी शिक्षक की एनएच 28 पर डैनी व पाड़ गांव के बीच रविवार को पिकअप से कुचल कर मौत हो गई। शिक्षक की पहचान घटहो थाने के बनघारा गांव निवासी जयशंकर पंडित के पुत्र रंजीत कुमार पंडित 21 वर्ष के रूप में की गई है। दलसिंसराय पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के 

लिए सदर अस्पताल भेजा है।

 इस घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रंजीत रोजाना की तरह रविवार को करीब 10 बजे साइकिल से दलसिंहसराय शहर स्थित एक कोचिंग में मैट्रिक के छात्रों को क्लास लेने के लिए जा रहा था। 

बताया गया है कि एनएच 28 पर पाड़ व डैनी चौक के बीच दलसिंसराय की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप से कूद कर फरार हो गया। हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। कोचिंग में पढा कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था रंजीत ! लोगों ने बताया कि रंजीत कोचिंग पढाने के साथ ही उक्त राशि से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी किया करता था। रंजीत की मौत से उनके परिजनों के बीच कोहराम

मचा हुआ है।  दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।

Previous Post Next Post