समस्तीपुर: राजद का अनुमंडलीय स्तर अम्बेडकर परिचर्चा आयोजित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! शनिवार को समस्तीपुर शहर के एक निजी विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अनुमंडल स्तरीय "अम्बेडकर परिचर्चा" आयोजित किया गया l अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती तथा संचालन जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी ने की l समारोह का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष डाo तनवीर हसन, बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद के प्रांतीय प्रधान महासचिव रणविजय साहू तथा राजद के प्रदेश प्रवक्ता डाo एज्या यादव ने संयुक्त रूप से की l आगत अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, माला तथा मोमेंटो से किया गया l  

वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री,भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे l भारत के सबसे प्रमुख समाज सुधारकों में से एक, अंबेडकर को भारत की जाति व्यवस्था द्वारा उत्पन्न असमानताओं के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए जाना जाता है। बाबा साहेब की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में रही हैं। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए। हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं। भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए। बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि बाबासाहेब डॉ अंबेडकर ने हमें संविधान दिया जो आज खतरे में है l विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। आज देश का संविधान खतरे में है, उसको बचाना है, संविधान से हम छेड़छाड़ नहीं होने देंगे l इसलिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने वाली मोदी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलनों की शंखनाद करेंगे l कार्यक्रम को राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद डाo तनवीर हसन, बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद के प्रांतीय प्रधान महासचिव सह विधायक रणविजय साहू, राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक डाo एज्या यादव, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा  राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद महासचिव ललन यादव , रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, राम विनोद पासवान , जितेन्द्र सिह चंदेल, मन्नू पासवान , विश्वनाथ राम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , तारकेश्वरनाथ गुप्ता ,   राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, विष्णुदेव पासवान , कर्पूरी ठाकुर , नवीन कुमार , अजहर मिकरानी, सैयद नुरूजोहा कमाल आफो, रेहाना खातून, रोशन यादव , सुंदेश्वर राय, शत्रुध्न यादव , हरिश्चन्द्र राय, मदन राय, अर्चना कुमारी , सुबोध राय, प्रभात कुमार , शंकर यादव , सुबोध यादव , जितेन्द्र कुमार यादव , पवन यादव , प्रोफेसर कमलेश राय, जयशंकर राय, राकेश कुशवाहा , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , मोo असफ़ाख , मोo सद्दाम ,  अरुण राय, राधारमण सिह, रामसागर राय, मोo आहया उर्फ बरसाती, राहुल यादव , मोo राजा, मोo ￰सरबर, मोo शौकत , रंजीत कुमार रम्भू , विमल पासवान , चंदन कुमार , रितेश कुमार पिंकू , गिरीश रजक, मुकेश यादव , मोo सना उर्फ चीना, रामबली राय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे l

Previous Post Next Post