समस्तीपुर में ड्राइवर से रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल। Samastipur News

 समस्तीपुर में नो एंट्री में प्रवेश करने वाले ड्राइवर से रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है।  मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है। वायरल हो रहा वीडियो शनिवार की शाम शहर के स्टेशन रोड की बताई गई है। घूस ले रहा पुलिसकर्मी नगर थाने की 112 नंबर पुलिस टीम का हवलदार धनंजय सिंह बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक हजार रुपए से शुरू हुआ लेनदेन दो सौ रुपए में निपट गया।

 हालांकि वाहन चालक 200 रुपए देता है। इस दौरान पुलिस कर्मी बात करते हुए जिस दुकान पर खड़ा था, उसी के काउंटर पर रुपए देने को कहता है। इसी दौरान इस मामले का वीडियो कुछ लोगों के द्वारा बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो कि जानकारी मिली है। पुरे मामले पर एक रिपोर्ट बनाकर एसपी को भेजा जा रहा है। कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी के अथक प्रयासों के कारण ही कुछ दिनों तक लोगों को जाम से निजात मिला फिर कुछ ही दिनों बाद फिर से जाम की समस्या उत्पन्न हो गया जब मिडिया की टीम ने इसकी पड़ताल शुरू किया तो सबसे पहले मगरदही घाट पर ही मामला मिल गया और देखा गया कि नो एंट्री जोन में ट्रैक्टर पास कराने के एवज में नगर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पैसा लिए जाने लगा है !

Previous Post Next Post