झुन्नू बाबा
समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 मोहनपुर में ग्रामीणों ने बीते सोमवार की रात देसी कट्टा के साथ दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि अपाचे बाइक सवार दोनों बदमाश देसी कट्टा लेकर किराना दु कानदार से जबरन रजनीगंधा-तुलसी की मांग कर रहे थे। दुकानदार के द्वारा दुकान बंद होने की बात कहने पर दोनों बदमाशों के द्वारा गाली-गलौज शुरू कर दी गई। शोर शराबा होता देख स्थानीय ग्रामीणों के जुटने पर दोनों बदमाशों ने भागने का प्रयास किया।
लेकिन ग्रामीणों के द्वारा खदेड़कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। इस दौरान एक बदमाश के कमर में खोंसा हुआ देसी कट्टा गिर पड़ा। जिसे ग्रामीणों के द्वारा अपने कब्जे में लेकर बाद में दोनों बदमाशों और उनकी बाइक के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इसको लेकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 मोहनपुर निवासी छोटेलाल राय के पुत्र महेश्वर राय (49 वर्ष) के लिखित आवेदन पर आर्म्स एक्ट के साथ जबरन रोकने, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड नंबर एक निवासी रामनरेश राय के पुत्र नीरज कुमार और हकीमाबाद टांरा के स्वर्गीय सत्यनारायण साह के पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित महेश्व राय के अनुसार सोमवार की रात करीब 9:45 बजे वह मोहनपुर से धुरलख जाने वाली सड़क स्थित अपनी किराना दुकान को बंद करने की प्रक्रिया कर रहे थे। इसी दौरान उनके पूर्व से परिचित नीरज कुमार अपनी अपाचे बाइक पर अपने एक साथी के साथ आया और रजनीगंधा-तुलसी देने की मांग करने लगा। उनके द्वारा जब बताया गया कि दुकान बंद हो चुकी है और अब वह रजनीगंधा-तुलसी उसे नहीं दे सकते हैं तो, उसके बाद उन दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थानीय ग्रामीणों के जुटने पर दोनों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से उन दोनों को हथियार के साथ पकड़ लिया गया और हथियार व बाइक के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि हथियार और बाइक को जब्त करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।