झुन्नू बाबा
लगातार गश्त करते रहे पुलिस अधिकारी
समस्तीपुर ! ईद पर्व को लेकर समस्तीपुर शहर के विभिन्न इलाकों में मुस्लिम भाइयों ने शनिवार सुबह ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, कई ग्रामीण इलाकों में ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ी। इस दौरान रेलवे गंडक कॉलोनी ईदगाह पर स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन के अलावा मंत्री आलोक कुमार मेहता के अलावा पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी भी पहुंचे।
नमाज को लेकर शहर की जामा मस्जिद, रेलवे गंडक कॉलोनी ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में मुसलमान भाइयों की भीड़ जुटी। लोगों ने नमाज में अल्लाह से विश्व शांति, अमन व चैन की दुआ मांगी। मौके पर छोटे बच्चों को लोगों ने ईदी भी दी। ईद को लेकर सभी जगहों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती रही।
ईद की नमाज अदा से पूर्व मस्जिद के हाफिजों ने खुतबा पढ़ा। खुतबा में हाफिज ने मुसलमानों को इस्लाम धर्म पर चलने की नसीहत दी। फर्ज के वक्त से पहले ही लोग स्नान कर तैयार हो गए। जैसे ही अजान हुई लोग मस्जिदों में फर्ज की नमाज अदा करने के लिए पहुंच गए। इसके बाद नए - नए कपड़े पहने व इत्र की खुशबू से लबरेज नमाजी खुदा का शुक्र अदा करने के लिए ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचे। इस बीच बच्चों में गजब का उत्साह रहा।
वहीं नमाज के बाद सेवइयां खाने के लिए लोग दोस्तों व रिश्तेदारों के घर पहुंचना शुरू किया। शहर के जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने इस मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, नगर निगम की मेयर अनिता राम, अनुमंडलाधिकारी सदर दिलीप कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, बीडीओ राहुल कुमार, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी को सम्मानित किया। इस अवसर पर शमीम हैदर खान, मो0 मुमताज़, इम्तियाज अहमद गुड्डू, परवेज़ अहमद उर्फ पप्पू मस्तान, मो0 लाल बाबू, तमन्ना खान,गुलाम रब्बानी,साजिद राज खुशरू, रुस्तम अली खान, अबरार खान, अरशद खान, सहजाद अहमद, मेहदी हसन, परवेज़ अंसारी, सज्जाद अंसारी,साहेब खान, फैसल आलम मन्नू आदि लोग मौजूद थे !