झुन्नू बाबा
समस्तीपुर नगर थाना पुलिस ने पिछले साल अगस्त महीने में थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए जर्दा व्यवसायी लूट मामले में शामिल रहे एक बदमाश को एसडीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के विनगामा निवासी अशेश्वर राय के पुत्र दीपक कुमार के रूप में बतायी गई है। बताया गया कि दीपक वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड नंबर 34 में रह रहा था और समस्तीपुर कोर्ट में प्राइवेट मुंशी के रूप में कार्य कर रहा था।
इसको लेकर रविवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी ने बताया कि जर्दा व्यवसायी लूट मामले में शामिल चार अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में उसने जर्दा व्यवसायी लूटकांड के अलावे ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चिकित्सक के यहां हुए डकैती की घटना में और बीते जनवरी माह के अंत में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर प्लाईवुड लदे पिकअप लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सदर डीएसपी ने बताया कि दीपक पटोरी थाना से किसी हत्या मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि दीपक कोर्ट में मुंशी का काम कर अपने साथी अपराधियों की रिहाई में मदद किया करता था। सदर डीएसपी के अनुसार दीपक की निशानदेही पर ही काशीपुर वार्ड नंबर 14 स्थित उसके निजी घर पर की गई छापेमारी में एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और दो हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। बता दें कि बीते वर्ष 14 सितंबर की रात में गुदरी बाजार से अपनी दुकान बंद कर स्टाफ के साथ घर वापस जा रहे जर्दा व्यवसायी से बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर एक लाख 25 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में नगर थाना पुलिस के द्वारा पूर्व में ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस की छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, एसआई आनंद शंकर गौरव एवं एसआई प्रताप कुमार सिंह व नगर थाना के सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।